लगता है

सड़के बनने लगी 
गड्ढे भरने लगे 
नालियां खुदने लगी 
तारे बिछने लगी 

रंग चढ़ने लगा 
पेड़ छटने लगे 
पानी आने लगा 
नौकरियां बढ़ने लगी 

धूल उड़ने लगी 
फूल खिलने लगे
पैसा आने लगा 
काम होने लगे 

कुत्ते दबोचे गए 
बेघर गायब हुए 
नंगे बदन ढके गए 


बैठके होने लगी 
चर्चाएं शुरू हुई 
प्रश्न उठने लगे 
सर दुखने लगे 

लगता है, चुनाव आ गए 

Comments

Popular Posts